- मौके पर पहुंची जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम
- स्वस्थ बच्चों को पृथक कर घर भेजने की तैयारी
- दिन भर रही हलचल, एसडीएम प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर
सीएनई रिपोट्रर, गरमपानी/सुयालबाड़ी
जवाहर नवोदय विद्यालय, सुयालबाड़ी, गंगरकोट में हुए कोरोना विस्फोट के बाद स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। आज की ताजा रिपोर्ट के अनुसार यहां अध्यनरत 496 छात्र—छात्राओं में से कुल 92 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं। वहीं शेष विद्यार्थियों को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में घर भेजा जा रहा है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
नैनीताल जनपद अंतर्गत उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था के लिए विख्यात जवाहर नवोदय में कोरोना अटैक के बाद आज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तमाम साजो—सामान के साथ मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां दवाओं का वितरण किया गया, वहीं उप जिलाधिकारी प्रमोद साह ने विद्यालय प्रशासन व स्वास्थ विभाग को जरूरी दिशा—निर्देश जारी किये। (आगे पढ़ें, ख़बर जारी है)
आज रविवार के रोज यहां गरमपानी व सीएचसी सुयालबाड़ी की टीम द्वारा दवा वितरण किया गया। बच्चों को आगाह किया कि वह एक—दूसरे को न छुऐं और मास्क पहनें, जिससे कोरोना संक्रमण नहीं फैले। स्वास्थ्य विभाग से गिरीश चंद्र पांडे व मदन गोस्वामी, सुयालबाड़ी सीएचसी से डॉ. सत्यवीर व कमलेश मौके पर पहुंचे। इन्होंने कोरोना पॉजिटिव बच्चों की पुन: जांच की। वहीं प्राचार्य राज सिंह से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में भी जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय प्रबंधन व छात्र—छात्राओं से मास्क व सेनिटाइजर का अनिवार्य प्रयोग करने व एक—दूसरे से उचित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया।
वहीं आज नेगिटिव बच्चों को घरों को भेजा जा रहा है। संक्रमित बच्चों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इधर मौके पर उप जिलाधिकारी प्रमोद साह के नेतृत्व में टीम पहुंची। नवोदय विद्यालय की उप प्राचार्य प्रभा वर्मा व स्टॉफ नर्स आशा जोशी व सीएचसी गरमपानी के गिरीश पांडे व मदन गिरि गोस्वामी, सुयालबाड़ी के चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर सहित अन्य स्टॉफ कर्मियों से मुलाकात की। एसडीएम ने वस्तुस्थिति की जानकारी ली। एसडीएम को उप प्रचार्य ने बताया कि 92 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिस पर एसडीएम ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि कोरोना संक्रमण अब आगे कतई नहीं फैले। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी पूरी सतर्कता बरती जायेगी।
UKSSSC Update : सहायक अध्यापक एलटी का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें
नैनीताल : नए साल की उतरी नहीं शराबी कार चालक ने राहगीरों को रौंदा, कई घायल