हल्द्वानी ब्रेकिंग : प्रैक्टिकल देने गई छात्रा लापता, पुलिस जुटी तलाश में
हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की मेडिकल चौकी के हिमालय फार्म वार्ड नंबर 12 से महिला डिग्री कॉलेज में प्रैक्टिकल देने निकली छात्रा लापता हो गई। जिसके बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया है, बताया जा रहा है कि बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा मुस्कान सोमवार सुबह 9 बजे अपने घर हिमालय फार्म से महिला डिग्री कॉलेज के लिए निकली थी और आखरी बार 10:30 बजे परिजनों से उसकी बात हुई थी, वह प्रैक्टिकल देकर वापस आ रही थी इसके बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया और तब से लेकर अभी तक उसका नंबर बंद है, सब जगह खोजबीन करने के बाद जब मुस्कान का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने कोतवाली आकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है, वहीं एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पुलिस टीम लापता छात्रा की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है और उसका मोबाइल सर्विलेंस में लगाया गया है जल्द ही छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।