Udham Singh NagarUttarakhand

​शक्तिफार्म न्यूज : एक समाज श्रेष्ठ समाज ने उठाई फिल्मों ने नशे को प्रोत्साहन देने वाले दृश्य हटाने की मांग

शक्तिफार्म। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू शक्तिफार्म संस्था संरक्षक श्यामल सरकार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से आज के युग में फिल्मों में दिखाऐ जा रहे नशे से ग्रसित दृश्य को देखकर लोगों के नशे के तरफ हो रहे आकर्षण व नशे से मुक्ति दिलाने के लिए भविष्य में बनने वाली सभी फिल्मों में से नशे से ग्रसित दृश्यों को हटाकर पूर्ण रूप से नशा मुक्त फिल्म बनाने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी को सितारगंज उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र के द्वारा ज्ञापन भेजा।

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू शक्तिफार्म संस्था सदस्य विजय चन्द ने संयुक्त रूप से कहा की जो फिल्में पहले समाज के लिए दर्पण हुआ करती थीं, आज वही फिल्में नशीले दृश्यों के कारण नशे का आकर्षण बनती जा रही है। क्योंकि आज के युग में फिल्मों में अक्सर यह दिखाया जाता है की जब हीरो और हीरोइन प्रेम प्रसंग की राह में चल रहे होते हैं तब किसी कारण से यदि हीरो और हीरोइन के आपसी संबंध बीच राह में टूट जाते हैं तो वह दोनों गमों में डूब जाते हैं जिससे फिर वह अपने गमों को मिटाने के लिए नशीले पदार्थों का सेवन कर नशे से ग्रसित हो जाते हैं।

इन्हीं दृश्यों की वजह से आज हमारी युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त में आ रही क्योंकि जब आम जीवन में कोई युवा और युवती प्रेम प्रसंग के राह में चल रहे होते हैं, तब किसी कारण से युवा और युवती के आपसी संबंध टूट जाते हैं तो युवा और युवती भी गमों में डूब जाते हैं, फिर वही लोग पूर्व में देखी फिल्म के नशीले दृश्यों को अपने अपने जीवन में अपनाकर अपने गमों को भुलाने के प्रयास करते हैं। लेकिन जब तक युवा और युवती नशे की गिरफ्त में बुरी तरह से फंस जाते हैं और फिर नशे की गिरफ्त से निकलना नामुमकिन हो जाता है ।

इस दौरान उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, शक्तिफार्म संस्था संरक्षक श्यामल सरकार, सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ, चन्दन सरकार, विजय चन्द, रतनफार्म प्रभारी विश्वजीत मिस्त्री, सहप्रभारी अजय साना, निरंजन मिस्त्री, अभिजीत सरकार, श्रीवास पाल, शंकर चौधरी, राकेश बैरागी, शक्ति सरकार व कंकन मण्डल आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub