Big Breaking: अल्मोड़ा पुलिस ने फिर दबोचा एक इनामी आरोपी, दो गांजा तस्कर भी धरे

— रात चेकिंग कर बरामद किया 3.33 लाख का गांजा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी प्रदीप कुमार राय के सख्त निर्देशों पर इस बीच लगातार पुलिस…


— रात चेकिंग कर बरामद किया 3.33 लाख का गांजा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी प्रदीप कुमार राय के सख्त निर्देशों पर इस बीच लगातार पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है। गत दिवस गबन के बड़े मामले का इनामी आरोपी गिरफ्तार करने बाद फिर जनपद पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है। इनमें एक 04 माह से फरार इनामी आरोपी है, जबकि दो गांजा तस्कर दबोचे हैं। गांजा तस्करों के कब्जे से 3.33 लाख का गांजा भी बरामद किया है।

05 हजारी आरोपी धर दबोचा

अल्मोड़ा जनपद के थाना लमगड़ा में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे का वांछित आरोपी मनोज कुमार पुत्र स्व. गोपाल राम, निवासी मल्ला ढौरा, थाना व जिला अल्मोड़ा पिछले 04 माह से फरार चल रहा था और जिसकी गिरफ्तारी के लिए 05 हजार का इनाम घोषित किया गया था। थाना लमगड़ा पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ टीम इसकी गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयासरत चल रही थी। इसके लिए टीम ने सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी, किंतु यह हाथ नहीं लगा। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में वांटेड आरोपी मनोज कुमार की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए सूचना संकलित की। अथक प्रयासों के बाद यह इनामी आरोपी मनोज कुमार को गत दिवस रामगढ़ तिराहा, जनपद नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह के साथ हेड कांस्टेबल देवराज सिंह, कांस्टेबिल मो. यामीन, वीरेंद्र सिंह, राकेश भट्ट व इंद्र कुमार शामिल थे।

3.33 लाख के गांजे के साथ दो गिरफ्तार

मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत चल रही पुलिस की कार्यवाहियों के चलते सल्ट थानांतर्गत पुलिस टीम ने दो गांजा तस्कर दबोचे हैं। इनके कब्जे से 3.33 लाख रूपये का गांजा भी बरामद किया गया है। इस गांजे की एक कार से तस्करी की जा रही थी। हुआ यूं कि एसओजी व एएनटीएफ की सूचना पर सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा व सीओ आपरेशन ओशीन जोशी के निर्देशन में थाना सल्ट पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सराईखेत रोड कटपतिया तिराहा पर गत देर रात चेकिंग की। इसी दौरान कार संख्या यूके 01 टीए 3891 की चेकिंग की गई। इसमें सवार त्रिलोक बिष्ट उर्फ बबलू पुत्र लक्ष्मण सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम बेल्टी, भतरौजखान, जनपद अल्मोड़ा तथा भूपेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट, निवासी बाड़ीकोट, भतरौजखान, जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से कुल 22.225 किलोग्राम अवैध गांजा पकड़ा, जो कार से परिवहन किया जा रहा था। टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया और कार सीज कर ली।

मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग सराईखेत के आसपास के क्षेत्रों से सस्ते दामों पर गांजा इकट्ठा कर भिकियासैंण की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे। वह इस गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचते हैं। बरामद गांजे की कीमत 3,33,375 रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, आरक्षी देवेन्द्र सिंह, भूपेंद्र पाल व मनमोहन सिंह शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *