अल्मोड़ा ब्रेकिंग: मंदिर में खड़े व्यक्ति के कंधे से नगदी भरा बैग छीनकर ले भागा बंदर

✍️ निराश व हताश हुआ बैग स्वामी और हो गई बड़ी फजीहत ✍️ पुलिस जवान की मदद से जंगल में ढूंढखोज के बाद मिला सीएनई…

मंदिर में खड़े व्यक्ति के कंधे से नगदी भरा बैग छीनकर ले भागा बंदर

✍️ निराश व हताश हुआ बैग स्वामी और हो गई बड़ी फजीहत
✍️ पुलिस जवान की मदद से जंगल में ढूंढखोज के बाद मिला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां प्रसिद्ध चितई मंदिर में आज एक बंदर 20 हजार रुपये की नगदी से भरा बैग छीनकर ले भागा। इससे बैग स्वामी बेहद मुश्किल में पड़कर परेशान हो उठा। वह मदद को करीब ही ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिस कांस्टेबल के पास पहुंचा और वाकया बताया। इस जवान ने स्थानीय युवकों की मदद से जंगल में बैग तलाशा। जो बाद में मिल गया और नगदी भी सुरक्षित ​मिल गई।

वाकया आज का है। हुआ यूं कि सुबह को चितई मंदिर में नितिन पंत नामक व्यक्ति कंधे में एक बैग लटकाकर मंदिर परिसर में कुछ कार्य में व्यस्त थे। इसी बीच एक बंदर उन पर झपटा और काधे से बैग निकालकर ले गया। जिसमें 20,000 रुपये रखे हुए थे। इससे बैग स्वामी काफी परेशान हो गये। हैरान—परेशान बैग स्वामी ने आनन—फानन में इसकी सूचना चितई मंदिर के समीप ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिस के हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन को दी। इस पर पुलिस के जवान ने कुछ युवकों को साथ लेकर आसपास जंगल में बैग की खोजबीन की। करीब एक घंटे तक लगातार तलाश के बाद नगदी भरा बैग बरामद एक जगह पर मिल गया, जिसे बंदर ने दूर ले जाकर खाने की सामग्री नहीं मिलने पर बैग छोड़ दिया। बैग में 20,000 रुपये भी सुरक्षित​ मिले। जिसे बैग स्वामी को सौंप दिया गया। इससे पुलिस के जवान की मदद से बैग मिलने से नितिन पंत ने बड़ी राहत महसूस की और पुलिस के जवान का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *