पिथौरागढ़ न्यूजः 2.5 ग्राम स्मैक के साथ एक दबोचा, आपरेशन उदय के तहत कार्रवाई

सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़यहां पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति का 2.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट…




सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़
यहां पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति का 2.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है
पिथौरागढ़ पुलिस के आपरेशन उदय के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग की और इस बीच पिथौरागढ़ के देवसिंह मैदान के पास एक व्यक्ति को रोककर चैक किया गया, तो उसके कब्जे से एक कागज की पुड़िया में 2.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार उर्फ चील्स पुत्र किशन राम, निवासी लिन्ठ्यूड़ा, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मेघा शर्मा, कांस्टेबिल सुरेश चन्द्र, बलवन्त सिंह, गोविन्द सिंह आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ऑपरेशन उदय के एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेश और पुलिस उपाधीक्षक आरएस रौतेला के निर्देशन में अवैध रूप से चरस व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई अमल में लाई जा रही है। आए दिन ऐसे तस्कर पकड़े जा रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *