अल्मोड़ा: बालिका से छेड़छाड़, आरोपी को पकड़कर खुद थाने ले आए लोग

✍🏻 पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को किया गिरफ्तार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के चौखुटिया थानांतर्गत एक नाबालिग लड़की से गलत नियत से…

बालिका से छेड़छाड़, आरोपी को पकड़कर खुद थाने ले आए लोग



✍🏻 पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को किया गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के चौखुटिया थानांतर्गत एक नाबालिग लड़की से गलत नियत से एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर डाली और जब उसने उसकी हरकत परिजनों को बताई, तो परिजनों ने अन्य लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और थाना ले जाए। जहां उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जिले के थाना क्षेत्र चौखुटिया अंतर्गत निवासी एक व्यक्ति ने गत दिवस थाने में तहरीर दी कि सायं 8 बजे उसकी नाबालिग भांजी सामान लेने बाजार गई थी, तो आरोपी रिजवान कुरैशी पुत्र आशक अली कुरैशी निवासी खताड़ी, रामनगर जिला नैनीताल ने उसके साथ गलत नियत से छेड़छाड़ कर डाली। बालिका ने जब घर पहुंचकर परिजनों का यह बात बताई। तो परिजन आसपास के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया और सीधे चौखुटिया थाना ले आए। जहां उसके विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना पुलिस ने आरोपी रिजवान को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध थाना चौखुटिया में धारा 74, 75, 79, 352(1), 351 BNS एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया और नियमानुसार अगली कार्यवाही की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *