देहरादून न्यूज : नाली पर रखी जाली में जा फंसा साढ़े चार फीट का कोबरा, बचाने पर ऐसे जताया टीम का आभार

देहरादून। गढ़ीकैंट में गज्जीवाला में एक मकान के बरामदे में नाली के ऊपर लगी एक लोहे की जाली के जाल में लगभग लगभग साढ़े चार…

देहरादून। गढ़ीकैंट में गज्जीवाला में एक मकान के बरामदे में नाली के ऊपर लगी एक लोहे की जाली के जाल में लगभग लगभग साढ़े चार फीट का स्पेक्टिकल कोबरा जा फंसा। उसका आधा शरीर जाली के इस पार हो गया लेकिन बाकी का शरीर जाली के दूसरी ओर ही फंस गया। मामले की जानकारी वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी गई और टीम ने इस कोबरा को बामुश्किल जाली से बाहर निकाल की जंगल में सुरक्षित छोड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार गज्जीवाला गांव में नारायण प्रसाद के घर में आज दोपहर नाली के रास्ते एक स्पेक्टिकल कोबरा जा घुसा। सांप नाली में लगी लोहे की जाली से मुंह बाहर निकाल कर पूरा बाहर निकलने की फिराक में जाली में ही फंस गया। जब नारायण प्रसाद के परिजनों ने साढ़े चार फीट लंबे इस कोबरा को देखा तो उनकी घिग्गी बंध गई। आनन फानन में वन विभाग की रेस्क्यू टीम को जानकारी दी गई और टीम प्रभारी रवि जोशी और जितेंद्र बिष्ट मौेके पर पहुंचे और जाली में फंसे इस बड़े विषधर को जैसे तैसे निकाल कर जंगल में रेस्क्यू किया। जंगल में छोड़े जाने के बाद कोबरा एक झाड़ी पर चढ़ कर ऐसे फन फैला कर खड़ हो गया जैसे वह रेस्क्यू टीम का जान बचाने के लिए आभार जता रहा हो।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *