मोटाहल्दू। खासी व बुखार की शिकायत पर एसटीएच भेजी गई हल्दूचौड़ की 65 वर्षीय महिला कोरोना पाजिटिव आई है। महिला का उपचार चल रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू से मिली जानकारी के मुताबिक महिला इंद्रपुर गरवाल क्षेत्र से है। स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर पी सी पांडे के नेतृत्व में पोजिटिव महिला के घर पहुँची और उसके परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। अब टीम महिला के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रही है। पोजिटिव आई वृद्धा की ट्रैवलिंग हिस्ट्री लोकल ही है।
? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?