AlmoraCrimeUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूज: खुद पर नशा सवार और खुद बाइक में सवार, वाहन सीज, फिर खुद गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
दन्या थानांतर्गत उप निरीक्षक इंद्र सिंह ढैला ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऐसा दुपहिया वाहन चालक पकड़ा, जो शराब में नशे में वाहन चला रहा था और मजेदार बात ये कि उस पर वाहन के कागजात तो दूर डीएल तक नहीं, न ही बीमा व प्रदूषण के कागज। यह दुपहिया चालक सुनील सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्वार गैरसैण, जिला चमोली है, जो मोटर साइकिल संख्या यूके 11—9355 चला रहा था। इस घोर मनमानी व लापरवाही पर एसआई ढैला ने उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और उसके वाहन को सीज कर लिया।