ALMORA NEWS: भैसियाछाना के दर्जनभर गांवों को अब घर के करीब मिलेगी रसोई गैस, बिट्टू के प्रयास लाए रंग और धारानौला गैस एजेंसी को जारी हुए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भैसियाछाना ब्लाक के करीब दर्जनभर गांवों के ग्रामीणों को अब गांव के करीब ही रसोई गैस उपलब्ध होगी। अब उन्हें गैस सिलेंडर लेकर दूर चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। एनआरएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयास अब रंग लाए हैं। उनके प्रयासों के बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम के गैस मैनेजर ने धारानौला गैस सर्विस को निर्देश जारी कर दिए हैं।
एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि विकासखण्ड़ भैसियाछाना के पूनाकोट, नैणी, बाराकोट, खांकर, खासतिलाड़ी, अलई, नैनवाल खोला, बमन तिलाड़ी, कुंज रतौड़ा, छानी, सील का तोक धारी आदि गांवों में रसोई गैस की आपूर्ति पेटशाल व बाड़ेछीना से की जाती है। पूर्व में क्षेत्र भ्रमण के दौरान इन गांवों के ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने गैस की आपूर्ति गांव के करीब ही रोड हेड तक करवाने की गुहार लगाई थी। ग्रामीणों की पीड़ा है कि उन्हें दूर जाना पड़ता है, जिसमें समय की बर्बादी तो होती ही है, साथ ही ढुलान भाड़ा देना पड़ता है, जबकि गैस गांव के निकट तक आ सकती है।
उत्तराखंड : शादी के सिर्फ दो सप्ताह बाद दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, शिक्षक पति की कोरोना से मौत
ग्रामीणों की इस पीड़ा को कर्नाटक ने कुमांऊ मण्डल विकास निगम के उच्चाधिकारियों के सम्मुख रखा और समस्या के समाधान के लिए दबाव बनाया। फलस्वरूप अब कुमांऊ मण्डल विकास निगम नैनीताल के गैस मैनेजर ने उक्त गांवों को उनके करीब रोड हैड तक रसोई गैस की आपूर्ति के आदेश प्रबन्धक, गैस सर्विस धारानौला अल्मोड़ा को दे दिये हैं।
उन्होंने कहा है कि गैस के गांवों तक पहुंचाने का भाड़ा उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से विचार—विमर्श कर तय किया जायेगा तथा उन्हीं की सहमति से गैस वितरण की दिवस निर्धारित होगा। पूर्व उपाध्यक्ष कर्नाटक ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। उन्होंने प्रबन्धक, गैस सर्विस धारानौला से अनुरोध किया है कि निर्देशानुसार प्रक्रिया पूरी करते हुए उक्त गांवों तक गैस पहुंचाने की अविलंब व्यवस्था की जाए।
सख्त पाबंदियों के साथ Delhi Government ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown, मेट्रो सर्विस भी बंद