विकासनगर | विकासनगर की शक्ति नहर में देर रात एक कार गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
देर रात्रि को विकासनगर से एक कार में सवार पांच लोग ढकरानी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार से वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा। कार भीमावाला पुल के पास अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में जा गिरी। कार नहर में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर डाकपत्थर पुलिस द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया।
डाकपत्थर पोस्ट से एसडीआरएफ टीम के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कार दुर्घटना के दौरान कार से किसी तरह चार लोग सकुशल बाहर निकल गए। दुर्भाग्य से कार में सवार एक महिला बुरी तरह से अंदर ही फंस गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
एसडीआरएफ के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि- कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिसमें से चार लोग दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर आ गए थे। कार में ही रह गई एक महिला की मौके पर मौत हो गई। महिला की पहचान इशरत 30 वर्ष पत्नी जीशान निवासी ढकरानी के रूप में हुई है। शव को बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया। शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सपुर्द किया गया है।