AlmoraUttarakhand

Almora: बापू व शास्त्री के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान, प्रभात फेरी निकाली


  • जिला कार्यालय, पुलिस लाइन समेत जनपद भर में समारोह आयोजित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला मुख्यालय अल्मोड़ा समेत जनपदभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। नगर में सुबह प्रभात फेरी निकली और गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर जगह-जगह बापू के प्रिय भजन गाए गए। पुलिस लाइन व गांधी सभा स्थली लक्ष्मेश्वर में भी विशेष कार्यक्रम हुआ।

जिला कार्यालय अल्मोड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में पूरे स्टाफ ने दोनों महान विभूतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित किए। उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान की अध्यक्षता में वक्ताओं ने अपने विचार रखे तथा गांधी जी व शास्त्री जी के योगदान को याद किया। एसडीएम श्री चैहान ने दोनों महापुरूषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके विचारों एवं आदर्शों का पालन करते हुए उनके मूल्यों को अपने जीवन में उतारना ही उनको सच्ची एवं अच्छी श्रद्धांजलि होगी। इसके बाद बापू के प्रिय भजनों को सामूहिक रूप से गाया गया। इससे पहले सुबह नंदादेवी मंदिर परिसर से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए चैघानपाटा तक प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्ति, जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों के बच्चे, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षक एवं स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभात फेरी का समापन चैघानपाटा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण, तहसीलदार कुलदीप पांडे समेत अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पुलिस लाइन में समारोह

यहां पुलिस लाइन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने दोनों महापुरुषों की मूर्तियों का अनावरण कर माल्यार्पण करते हुए भावपूर्ण स्मरण किया।

इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रियभजन रघुपति राघव राजा राम गाया गया। दोनों महापुरुषों की जीवनी में प्रकाश डालते हुए एसएसपी ने समस्त पुलिस बल से इन महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और अन्तराष्ट्रीय अंहिसा दिवस की शपथ दिलायी।

एसएसपी श्री राय ने अल्मोड़ा पुलिस बल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उत्साहवर्धन के लिए उपहार भेंट किये। इस मौके पर मिष्ठान वितरण किया गया। पुलिस लाइन के अलावा पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद ने पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा, पुलिस उपाधीक्षक तिलक राम वर्मा ने थाना रानीखेत और सभी थाना व चैकी प्रभारियों ने अपने थाने/चैकी में में उक्त दोनों महापुरुषों के चित्र का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती