अल्मोड़ा: जिला योजना के लिए 7475.70 लाख रुपये का बजट अनुमोदित

✍️ प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक ✍️ गुणवत्ता के साथ योजना के कार्यों को अंजाम देने के निर्देश सीएनई…

जिला योजना के लिए 7475.70 लाख रुपये का बजट अनुमोदित

✍️ प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक
✍️ गुणवत्ता के साथ योजना के कार्यों को अंजाम देने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां जिला योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7475.70 लाख रुपये का बजट अनुमोदित किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में यह अनुमोदन हुआ। गत वर्ष की तुलना में इस बार बजट में 08 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।गत वर्ष 2023-24 जिला योजना के लिए 6919.49 लाख रुपये का बजट अनुमोदित था। बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा भी प्रमुख रुप से शामिल हुए।

इस वित्तीय वर्ष में 1461 लाख रुपये लोनिवि, 1291 लाख रुपये जल संस्थान, 499.45 लाख रुपये प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग, 399 लाख रुपये पर्यटन, 382 लाख रुपये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, 540 लाख रुपये पेयजल निगम, 340 लाख रुपये कृषि विभाग, 380 लाख रुपये शिक्षा विभाग के लिए बजट का अनुमोदन किया गया। कई अन्य विभागों के लिए भी धनराशि अनुमोदित की गई है। इससे पूर्व डीएम विनीत तोमर ने बैठक में पहुंचने पर प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत व जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, जबकि सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने जिला योजना मेें विभागवार आवंटित धनराशि का विवरण प्रस्तुत किया।

बैठक में प्रभारी मंत्री डा. रावत ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि प्राप्त प्रस्तावों को जिला प्लान में शामिल करते हुए उन पर त्वरित एवं गुणवत्ता के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला योजना की धनराशि को जनपद के विकास के लिए ही खर्च किया जाए। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि सरकार का मंतव्य अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति के विकास के लिए है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ ही जिला योजना का धन खर्च किया जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने सभी विभागों को आपसी समन्वय तथा जनप्रतिनिधियों से तालमेल बनाते हुए कार्यों को अंजाम देने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद सभी विधायकों व सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रखा तथा उस पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। डीएम विनीत तोमर ने सदन में उठी समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट समेत जिले के ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *