सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में जगह—जगह पुलिस चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सक्रिय हैं। इसके लिए चेकिंग अभियान व निरोधात्मक कार्यवाहियां चल रही हैं। इसी क्रम में द्वाराहाट थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ गुंडा एक्ट तथा 32 लोगों के खिलाफ 107/116 Crpc के तहत कार्यवाही की है।
थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेंद्र सिंह बिष्ट ने थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी की और उन्हें उनके दायित्व समझाए। उन्होंने गांव में घटित समस्त छोटी—बड़ी घटनाओं, गांव में घूमने वाले संदिग्धों व बाहरी व्यक्तियों तथा अपराध संबंधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों की सूचना थाने में देने के निर्देश दिए।
218 लोगों पर कार्रवाई
जनपद मेंं कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के अंदर जिले में ऐसे 218 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। जिनसे 37,600 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इनमें 38 व्यक्ति मास्क नहीं पहनने वाले तथा 180 लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले शामिल हैं।