AlmoraBreaking NewsCrimeUttarakhand
Almora Breaking: घर में घुस नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एक व्यक्ति ने किसी के घर में घुसकर उसकी नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर डाली। मामला पुलिस तक पहुंचा, तो पुलिस ने दविश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 354, 457IPC तथा पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया है।
मामला जिले के सोमेश्वर क्षेत्र का है। जहां एक महिला ने थाना सोमेश्वर में तहरीर दी कि सोमेश्वर निवासी पूरन सिंह पुत्र रतन सिंह उनके घर में घुसा और उसकी नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की। पुलिस छेड़छाड़ के संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी गिरफ्तार को दबिश दी। इसी क्रम में आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद व कांस्टेबिल सूरज सिंह बोरा शामिल रहे।