Almora Breaking: रेस्टोरेंट मालिक के कमरे से मिली 25 हजार की अवैध शराब, गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर क्षेत्र के एनटीडी में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट मालिक के कमरे से 158 पव्वे अवैध शराब पकड़ी है। जिसकी कीमत 25,700 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यहां एनटीडी चौकी के प्रभारी विशन लाल मय पुलिस टीम के चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान एनटीडी तिराहा के पास इच्छापूर्ति रेस्टोरेंट के मालिक जीवन आर्या पुत्र मोहन राम, निवासी ग्राम चनौली, बाड़ेछीना, जिला अल्मोड़ा के कमरे के कब्जे से 116 पव्वे मैक्ड्वाल, 04 पव्वे एटपीएम एवं 38 देशी मशालेदार गुलाब मार्का अवैध शराब बरामद हुई। कुल 158 पव्वे बरामद हुए, जिसकी कीमत 25,700 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोतवाली अल्मोड़ा में उसके खिलाफ धारा—60 आबकारी अधिनियम,188 भादवि व 51 बी डीएम एक्ट व 2/3 महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस टीम में एसआई विशन लाल, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह व सूरज प्रकाश शामिल रहे।