नई दिल्ली। कोविड—19 का कहर अभी थमा नही है, हालांकि कुछ राज्यों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। बावजूद इसके यदि संपूर्ण देश की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार से भी अधिक हो चुकी है। रोजाना कही न कही से इस संक्रमण से ग्रसित मरीज की मौत हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सबसे ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21 हजार 450 हो गई है। इनमें से 16 हजार 393 एक्टिव केस हैं, जबकि 4 हजार 376 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में घातक वायरस की वजह से 681 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली हैं। अब तक के आंकड़े बता रहे हैं कि महाराष्ट्र में 269, गुजरात में 103, दिल्ली में 48, राजस्थान में 27, तमिलनाडू में 18, मध्य प्रदेश में 80, उत्तर प्रदेश में 21, तेलंगाना में 24, आन्ध्र प्रदेश में 24, वेस्ट बंगाल में 15, केरला में 2, कर्नाटक में 17, जम्मू कश्मीर में 5, पंजाब में 16, हरियाणा में 3, बिहार 2, उड़ीसा 1, झारखंड 2, हिमाचल प्रदेश 2, आसाम में तथा मेघालय में 1 की जान इस बीमारी के संक्रमण से जा चुकी है। उत्तराखंड में अभी 46 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं।
संपूर्ण देश में कोरोना का कहर जारी, अब तक 681 मौतें, 21 हजार 450 संक्रमित
नई दिल्ली। कोविड—19 का कहर अभी थमा नही है, हालांकि कुछ राज्यों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। बावजूद इसके यदि संपूर्ण देश की बात…