Bageshwar News: वरिष्ठ कोषाधिकारी उप्रेती को विदाई और अहमद का स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद के वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चंद्र उप्रेती का स्थानांतरण नगर निगम काशीपुर में वरिष्ठ वित्त अधिकारी के पद पर हो गया है। उन्हें आज यहां विदाई दी गई, साथ ही नये वरिष्ठ कोषाधिकारी मो. जुनैद अहमद का स्वागत किया गया। मो जुनैद पूर्व में भी जनपद के गरुड़, बागेश्वर व कपकोट में कोषाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं।
कोषागार परिसर में आयोजित विदाई एवं स्वागत समारोह में निवर्तमान वरिष्ठ कोषाधिकारी पीसी उप्रेती की कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया जबकि नए कोषाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उप कोषाधिकारी कांडा खुशाल वर्मा, सहायक कोषाधिकारी जितेंद्र उपाधयाय, सहायक कोषाधिकारी हेमा जोशी, सहायक कोषाधिकारी सुन्दर बोनाल, सहायक कोषाधिकारी राजेश आर्या, महेश लोहनी, प्रेम चंद्र पांडेय, हरीश चंद्र जोशी, सचिन कंबोज, प्रेमा धपोला, प्रमिला पंत, इन्द्र सिंह शाही, प्रदीप उप्रेती, गिरीश चन्द्र, उमेद राम, गणेश चंद्र आदि उपस्थित थे।