सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में कोरोना संक्रमण एक बार फिर डराने लगा है। आए दिन नये—नये संक्रमित मिलने से सतर्कता जरूरी हो गई है। आज जिले में 07 नये कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 09 है।
जनपद में अब तक कुल 11,105 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 11,831 मामले डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं। आज 07 नये केसों में से 03 मामले हवालबाग ब्लाक व 04 मामले ताड़ीखेत ब्लाक के हैं।