पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1987 बैच के अधिकारी आमीर सुबहानी को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को विकास आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे सुबहानी को राज्य के मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापित किए जाने की अधिसूचना जारी की है । 1987 बैच की संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में टॉपर रहे सुबहानी निवर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद 01 जनवरी से नये मुख्य सचिव का पद ग्रहण करेंगे।
अधिसूचना के अनुसार 1987 बैच के ही आईएएस और समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद को विकास आयुक्त बनाया गया है। अतुल प्रसाद 28 फरवरी, 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
प्रधानमंत्री के हल्द्वानी दौरे को लेकर क्या बोले भाजपा के ये नेता
देखें वीडियो- हल्द्वानी : प्रधानमंत्री ने दी कुमाऊंनी बोली में नए साल और घुघुतिया त्यौहार की बधाई