Bageshwar News: बेरोजगार फार्मासिस्टों ने फूंका सरकार का पुतला, उग्र आंदोलन की धमकी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बेरोजगार एलोपैथिक फार्मासिस्ट संघ ने गुरुवार को सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति और उप केंद्रों में सृजित फार्मासिस्ट के पदों में कमी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों के पद यथावत किए जाएं। ऐसा नहीं होने पर वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
बेरोजगार एलोपैथिक फार्मासिस्ट संघ एसबीआइ तिराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी की और सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि पद भरने के बजाए सरकार उन्हें समाप्त कर रही है। संघ के जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह बोरा ने कहा कि विभाग के इस निर्णय से 20 वर्षों से रोजगार की आस लगाए हजारों फार्मेसिस्ट को आघात पहुंचा है। इस नीति का पुरजोर विरोध किया जाएगा। स्वास्थ्य विषय राज्य सूची का विषय है और राज्यों को अधिकार है कि अपने यहां की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए नीति में परिवर्तन कर सकते हैं।आज दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जहां चिकित्सक जानें से कतराते है, वहां पर फार्मेसिस्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बावजूद इसके इस महत्वपूर्ण संवर्ग की अनदेखी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनके साथ सौतेला व्यवहार किया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। देहरादून में बीते दिनों से चल रहे धरने को और तेज करने की चेतावनी दी। इस मौके पर भुवन फर्स्वाण, राजेश खुल्बे, तारा सिंह, संजय कुमार, दिव्या कर्म्याल, राखी कोरंगा, डिंपी कर्म्याल, रोहित परिहर आदि मौजूद थे।