आवश्यक सूचना : होम क्वारंटीन हो ? आप घर बैठिये ! , भारी पड़ जायेगा बाजार भ्रमण, आज फिर एक पर मुकदमा…..
अल्मोड़ा। बाहर से आने वाले प्रवासियों, जिन्हें पुलिस—प्रशासन ने होम क्वारंटीन किया है, कृपया कर तय समय सीमा तक घर से बाहर निकलने का कष्ट न करें। सामान्य दिनों में यदि आप ऐसा करते तो कोई बात नही थी, लेकिन इस कोरोना काल में ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। रोजाना होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। सम्भवत: आम जन में जागरूकता का कही अभाव दिख रहा है।
आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होम क्वारंटाईन लोगों एवं संस्थागत क्वारंटाईन सैन्टरों की लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लें तथा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। अतएव निर्देशों का अनुपालन लगातार जनपद पुलिस कर रही है। यदि आप कहीं बाहरी जनपद या राज्य से आये हैं तो कतई भी दिये गये आदेशों का उल्लंघन करने की जहमत न उठायें अन्यथा यह भारी पड़ सकता है। बता दें कि आज उनि ओम प्रकाश नेगी चैकी प्रभारी धारानौला द्वारा मो. आरिफ पुत्र अकबर अली निवासी ग्राम मसवाली, थाना स्वार जिला रामपुर द्वारा होम क्वारन्टीन नियमों का उल्लंघन कर बाजार में घूमते पाये जाने पर मो. आरिफ के विरूद्ध अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने के कृत्य पर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 188/269/270/271 भादवि, 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।