अल्मोड़ा ब्रेक्रिंग : अराजक तत्वों का उत्पात, आधे दर्जन से अधिक कारें क्षतिग्रस्त

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां लिंक रोड में अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा बीती रात जमकर उत्पात मचाया गया। आधे दर्जन से अधिक कारों के शीशे क्षतिग्रस्त…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां लिंक रोड में अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा बीती रात जमकर उत्पात मचाया गया। आधे दर्जन से अधिक कारों के शीशे क्षतिग्रस्त किये गये हैं। इस मामले में प्रभावितों की ओर से कोतवाली में ​तहरीर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां लिंक रोड स्थित थपलिया मोहल्ले में सड़क किनारे खड़ी कारों पर किन्हीं अराजक तत्वों द्वारा बीती रात पथराव किया गया। इस दौरान आधे दर्जन से अधिक कारों के शीशे तोड़ दिये गये और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। घटना की जानकारी मोहल्ले के लोगों को रात करीब पौने ग्यारह बजे लगी। जब तक लोग घरों से बाहर निकलते तब तक तोड़फड़ करने वाले फरार हो चुके थे।

इस मामले को लेकर थपलिया मोहल्ला निवासी मंजुल मेहता ने कोतवाली में तहरीर देकर कारों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि लगभग 6 से 7 कारों को नुकसान पहुंचाया गया है। ऐसे अपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। ज्ञात रहे कि इन दिनों अल्मोड़ा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। रात के समय तापमान काफी गिर जाता है। अमूमत रात 10 बजे के बाद इलाके काफी सुनसान हो रहे हैं। ऐसे में अराजक तत्वों के सक्रिय रहने का अंदेशा बन जाता है।

इधर नागरिकों का कहना है कि इस तरह की वारदातों से आम आदमी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आज महंगी कारों को नुकसान पहुंचा गया है और आपराधिक किस्म के लोगों का साहस यूं ही बढ़ता रहा तो यह लोग कभी चोरी, झपटमारी और लूट जैसी वारदातों को भी अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि रात्रि में पुलिस गश्त की पोल भी इस घटना से खुल गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *