हल्द्वानी ब्रेकिंग : देवलचौड़ में हुए हादसे में मारे गए युवकों की शिनाख्त, यह हैं नाम
हल्द्वानी। देवलचौड़ क्षेत्र में डंपर की टक्कर से मारे गई बाइक सवार युवकों की शिनाख्त हो गई है। उनके नाम देवेंद्र व अरुझा बताए गए हैं। देवेंद्र मुक्तेश्वर के सुंदरखाल का रहने वाला बताया जा रहा है जबकि अरुण फुलारा मुखानी का रहने वाला है। उनकी बाइक डंपर की टक्कर के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस अभी डंपर चालक की तलाश कर रही है। दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया गया है।
इससे पहले की खबर
हल्द्वानी ब्रेकिंग : देवलचौड़ में डंपर ने बाइक को टक्कर मारी, सिडकुल जा रहे दो युवकों की मौके पर मौत
हल्द्वानी। देवलचौड़ में डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर रुद्रपुर जा रहे थे। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। लेकिन डंपर चालक मौके से वाहन को छोड़कर फरार हो गया है। मृतक युवकों में से एक हल्द्वानी के मुखानी का और दूसरा नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।