सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा की सबसे व्यस्तम माल रोड में आये दिन जाम का झाम लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन चुका है। आज शुक्रवार को करीब पौने छह बजे से यहां जबरदस्त जाम लग गया। आड़े—तिरछे खड़े वाहनों के चलते जहां वाहन चालक परेशान रहे, वहीं पैदल यात्री तक मुश्किल में फंस गये।
उल्लेखनीय है अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था बीते लंबे समय से पटरी से उतर चुकी है। आये दिन नगर की प्रमुख सड़कों में जाम लग रहा हैं। बहुउद्देश्यीय पार्किंग होने के बावजूद लोग अपने वाहन जहां—तहां खड़ा कर रहे हैं। दोपहिया व चौपहिया वाहनों को यहां—वहां अवैध रूप से खड़ा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लायी जा रही है। सुबह आफिस टाइमिंग में 10 से 11 बजे व सांयकाल 5 से 7 बजे तक तो स्थिति बद से बदतर हो जाती है।
मुख्य रूप से अल्मोड़ा की माल रोड में चौघानपाटा से लेकर केमू व रोडवेज बस अड्डे तक जाम के हालात देखने को मिलते हैं। वहीं धारानौला मार्ग में यही स्थिति है। इधर आम लोगों का कहना है कि अल्मोड़ा पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। पुलिस को इस दिशा में सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए। बेतरतीब वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। भले ही वह कितने ही प्रभावशाली पद पर क्यों न हों।