हल्द्वानी : बॉक्सिंग अकादमी के अंश बिष्ट का महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ चयन

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
उत्तराखंड महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने अपना इस सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें बॉक्सिंग में नैनीताल जिले के पीएस बॉक्सिंग अकेडमी हल्द्वानी के अंश बिष्ट का चयन हुआ है।
उल्लेखनीय है कि 10 से 11 नवम्बर तक देहरादून में चले प्रदेश चयन ट्रायल के लिए 10 बर्षीय अंश बिष्ट ने दिन—रात मेहनत कर महाराणा प्रताप कॉलेज में अपनी जगह बनाकर परिवार के साथ साथ जिले का नाम रोशन कर दिया है। अंश बिष्ट की करीब 2 साल से पीएस बॉक्सिंग अकेडमी हल्द्वानी में रेगुलर प्रेक्टिस चल रहा था। जिसके चलते परिजनों ने इस सफलता का पूरा श्रय पीएस बॉक्सिंग एकेडमी को दिया है। अंश की इस बड़ी सफलता के बाद उसके परिवार के साथ साथ अकेडमी के कोच हर्षित थापा, संस्थापक प्रकाश शर्मा, शैलेंद्र भंडारी, सदस्य भुवन बृजवासी ने खुशी जाहिर कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।