HomeAccidentयूएस नगर ब्रेकिंग : करंट लगने से बिजली विभाग के कर्मचारी की...

यूएस नगर ब्रेकिंग : करंट लगने से बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत, परिजनों में कोहराम

रुद्रपुर। यहां सिडकुल ढाल पर लाइन मरम्मत के कार्य के दौरान करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के इंदिरा कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय दिनेश शर्मा पुत्र राम प्रसाद शर्मा ऊर्जा निगम में संविदा पद पर तैनात था। रविवार की रात 10 बजे के आसपास सिडकुल ढाल पर वह अन्य कर्मचारियों के साथ लाइन मरम्मत के लिए गया हुआ था। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। यह देख साथी कर्मचारियों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां से डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, जिसके बाद ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी दिनेश को किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसका पता चलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी, एसआइ जितेंद्र खत्री पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दिनेश के दो बच्चे हैं।

News Breaking : मलबा हटाने का काम पूरा, अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच पर यातायात सुचारू

मृतक का फाइल फोटो

स्वजनों ने काटा हंगामा, पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार

दिनेश की मौत का पता चलते ही स्वजन और नाते रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने हंगामा काटना शुरू कर दिया। साथ ही ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। मामला बढ़ता देख ऊर्जा निगम के कर्मचारी और अधिकारी वहां से भाग निकले। इसका पता चलते ही रम्पुरा चौकी पुलिस पहुंची और लोगों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया।

वहीं सोमवार सुबह मृतक दिनेश शर्मा का शव पुलिस पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस ले आई। जहां मृतक के पिता राम प्रसाद शर्मा ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि ऊर्जा निगम के लोग कह रहे हैं कि करंट से उसकी मौत हो गई। कहा कि वह कैसे विश्वास कर लें, उन्हें तो उनका पुत्र मृत मिला है। जिस पर एसआई जितेंद्र खत्री ने उन्हें समझाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल जाएगा। जिसके बाद वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां हॉस्पिटल में कम्पाउंडर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में कोहराम

Uttarakhand : वाहन की टक्कर में नहर में जा गिरा ई—रिक्शा, युवती की दर्दनाक मौत, तीन घायल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments