Big Breaking : बीबियों ने लगाई फटकार, 02 युवकों ने कर ली आत्महत्या

सीएनई रिपोर्टर, लालकुआं/हल्द्वानी यहां छठ पूजा के त्योहार पर घर न जा सकने पर दो युवकों का अपनी—अपनी ​पत्नियों से फोन पर विवाद हो गया।…


सीएनई रिपोर्टर, लालकुआं/हल्द्वानी

यहां छठ पूजा के त्योहार पर घर न जा सकने पर दो युवकों का अपनी—अपनी ​पत्नियों से फोन पर विवाद हो गया। जिसके बाद आहत होकर दोनों युवकों ने आत्महत्या कर ली। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुई इन दोनों घटनाओं ने लोगों को हैरान कर दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के मोलतोला बेतिया निवासी बिट्टू कुमार (25 साल) पुत्र लल्लन अपने परिवार व अन्य रिश्तेदारों के साथ पदमपुर देवलिया में किराए के आवास में रहता था। वह पेशे से पेंटर है। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर बिहार चली गई थी। बीते दिवस उसने अपनी पत्नी को फोन किया। पत्नी ने उसे छठ पूजा पर गांव नहीं आने को लेकर सवाल पूछे। जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया। जिससे आहत होकर उसने बृहस्पतिवार को उसने जयपुर बीसा से सटे जंगल में एक पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे हल्दूचौड़ प्रभारी तारा सिंह राणा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या स्थल के पास ही उसकी साईकिल और एक मोबाइल फोन भी मिला है।

एक अन्य मामले में गौला गेट पर खनन का काम करने वाले भरत चौधरी पुत्र बन्नू चौधरी निवासी बेतिया, बिहार ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यहां भी इस युवक ने यह कदम सिर्फ इसलिए उठा लिया क्योंकि उसका छठ पूजा पर घर नहीं जाने पर अपनी बीबी से विवाद हो गया था। इन दोनों घटनाओं में इतनी समानता होने पर हर कोई हैरान है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *