हल्द्वानी न्यूज : तीन दिन में शुरू हो नैनीताल का शलाटर हाउस – मंडलायुक्त

हल्द्वानी। मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह हृयांकी ने जनपद में संचालित एवं निर्माणाधीन शलाॅटर हाउस की समीक्षा करते हुये नैनीताल में शलाॅटर हाउस को तीन दिन मे…




हल्द्वानी। मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह हृयांकी ने जनपद में संचालित एवं निर्माणाधीन शलाॅटर हाउस की समीक्षा करते हुये नैनीताल में शलाॅटर हाउस को तीन दिन मे प्रारम्भ करने के निर्देश दिये साथ ही हल्द्वानी शलाॅटर हाउस परिसर में छोटे जानवरों को काटने की व्यवस्था भी शीघ्र सुनिश्चित की जाए तथा वधशालाओं में मानकों का पूर्ण अनुपालन किया जाए। नगर आयुक्त चन्द्र सिह मर्तोलिया ने बताया कि हल्द्वानी शलाॅटर हाउस प्रारम्भ हो गया है। जिसमे बड़े जानवरों को काटा जा रहा है साथ ही स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई हैै। छोटे जानवरों को काटने हेतु शलाॅटर हाउस मे व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा रही है।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल एके वर्मा ने बताया कि नैनीताल में शलाॅटर हाउस का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा प्रदूषण बोर्ड से प्रारम्भ करने की सैद्धांतिक स्वीकृति भी विगत मार्च मे मिल गई थी। शलाॅटर हाउस परिसर मे छोटे-बडे दोनो पशुओं को काटने की व्यवस्था बनाई गई है जिस पर आयुक्त ने अधिशासी अधिकारी को सभी मानक पूर्ण करते हुये तीन दिन में कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने ईओ नगर पालिका रामनगर को शलाॅटर हाउस शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। जिस पर ईओ नगर पालिका रामनगर द्वारा बताया गया कि शलाॅटर हाउस का सिविल निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण हो गया है, मशीन की खरीद हेतु टेंडर कार्य प्रगति पर है, पशु वधशाला संचालन हेतु गाइडलाइन बोर्ड बैठक मे शीघ्र रखी जायेगी।

उन्होंने नैनीताल-हल्द्वानी में स्वान के बधियाकरण की भी समीक्षा की। समीक्षा दौरान नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि हल्द्वानी मे एबीसी सेन्टर का निर्माण कार्य आरडब्ल्यूडी द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल ने बताया कि नैनीताल मे एबीसी सेन्टर 2017 से संचालित है अब तक 1401 स्वानों का बधियाकरण किया जा चुका है। उन्होने बताया कि नैनीताल में स्वान गणना के अनुसार 2155 स्वान हैं।उन्होने बताया कि बधियाकरण संस्था से दो वर्षो के लिए अनुबंध कर लिया गया है

उनके आठ स्वान कैचिंग स्टाफ व चिकित्सक नैनीताल पहुच चुका है तथा सात चिकित्सकों को प्रशिक्षित कर लिया गया है, शीघ्र स्वानों का बधियाकरण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। जिस पर आयुक्त ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व अधिशासी अधिकारी को समन्वय करते हुय निर्धारित मानको के अनुसार बधियाकरण कार्य करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा कि पशु वधशाला एवं स्वान बधियाकरण कार्यो की समीक्षा प्रत्येक पाक्षिक की जायेगी।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि प्रतिदिन कार्य योजना बनाकर बधियाकरण कार्य किया जाए तथा बधियाकरण कार्य का नियमित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ईओ नगर पालिका निरीक्षण एवं जांच करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक मे अपर आयुक्त संजय खेतवाल,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. पीएस भण्डारी, प्रदूषण बोर्ड अधिकारी आरके चतुर्वेदी, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान विशाल सक्सेना, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नैनीताल डा. धर्मसत्तू आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *