गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के कोहर की वजह से एक बस और कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इसके बाद वहां पीछे से आ रही 40 गाडियों की आपस में टक्कर हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर एक बस डिवाइडर तोड़ कर दूसरी तरफ चली गई और सामने से आ रही कार से टकरा गई जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इसकी वजह से एक्सप्रेस वे यातायात घंटों तक जाम रहा और घने कोहरे की चपेट में आकर गाड़ियों की आपस में टक्कर होती गई। इस हादसे में मारे गए लोगों में चार कार सवार और एक बस चालक शामिल हैं तथा दो लोग बुरी तरह घायल हैं। यह कार गाजियाबाद से आ रही थी और बस नोएडा जा रही थी।
Big Breaking : केदारनाथ पहुंचे मोदी, “बम—बम भोले” के जयकारों से गूंज उठी घाटी !
हल्द्वानी ब्रेकिंग : दीपावाली की आधी रात में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान