दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरा यात्री वाहन, 13 की मौत, दो गम्भीर

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून राजधानी देहरादून के चकराता क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसे की सूचना आ रही है। यहां बायला गांव से विकास नगर को आ…


सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

राजधानी देहरादून के चकराता क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसे की सूचना आ रही है। यहां बायला गांव से विकास नगर को आ रहा एक बोलेरो वाहन त्यूनी के बाईला पिंगुवा मोटर मार्ग में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 13 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई गम्भीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।


बताया जा रहा है कि चकराता के बायला गांव से विकासनगर जा रहा एक बोलेरो यात्री वाहन सुबह 10 बजे के करीब बायला-पिंगुवा मार्ग पर गहरी खाई में जा गिरा। इस यात्री वाहन में करीब 15 लोग सवार थे। इन लोगों में से 13 की मौके पर ही बेहद दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 02 गम्भीर रूप से घायल है।

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों व मृतकों को खाई से निकाल मुख्य सड़क मार्ग पर लाया गया। बचाव दल ने 13 लाशों को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य सड़क तक पहुंचाया। वहीं, घायलों को अस्पताल भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि विकासनगर से घटनास्थल करीब 55 किलोमीटर है। इधर सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम बड़े राजनेताओं ने इस हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मृतकों में मातबर सिंह (40) पुत्र भगत सिंह, पत्नी रेखा देवी (32) व डेढ़ वर्षीय पुत्री तनवी, रतन सिंह (45) पुत्र रतराम, जयपाल सिंह चौहान (40) पुत्र भाव सिंह, अंजलि (15) पुत्री जयपाल सिंह चौहान, नरेश चौहान (35) पुत्र भाव सिंह, साधराम (55) पुत्र गुलाब सिंह, दान सिंह (50) पुत्र रतू, ईशा (18) पुत्री गजेंद्र, काजल (17) पुत्री जगत वर्मा सभी निवासीगण बायला-चकराता, जीतू (35) निवासी क्वानू-मलेथा व हरिराम शर्मा (48) पुत्र निवासी सिरमौर हिमाचल शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अुनुसार यह यात्री वाहन बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से करीब 200 मीटर आगे एक स्थान पर सड़क किनारे लगे पैराफिट को तोड़ते हुए करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा था। हादसे का नजारा बहुत भयानक था चट्टानों पर हर तरफ शव बिखरे पड़े थे। घायल दर्द से कराह रहे थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *