HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: आपदा से प्रभावित लोगों के लिए कर्नाटक चिंतित, सीएम को...

Almora News: आपदा से प्रभावित लोगों के लिए कर्नाटक चिंतित, सीएम को ज्ञापन भेज मानकों में शिथिलता बरतने की मांग उठाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक पिछले दिनों भारी बारिश से हुए अत्यधिक नुकसान से प्रभावित लोगों के लिए चिंतित हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें कहा कि आपदा के कठोर मानकों के कारण आपदा से क्षति झेल रहे कई लोगों को यथोचित राहत ​नहीं मिल पा रही है। उन्होंने सरकार से आपदा के मानकों में शिथिलता बरतते हुए प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

एनआरएचएम उत्तराखड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अवगत कराया है कि विगत दिनों भारी वर्षा से राज्य विशेषकर पर्वतीय जनपदों में भारी क्षति पहुंची है। जिसमें अल्मोडा विधानसभा क्षेत्र में भी जनहानि के साथ करोडों रूपये का नुकसान हुआ है। भारी वर्षा के कारण आवासीय मकान या तो क्षतिग्रस्त हो गए अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। कई मकानों में दरारें आ गई। कृषकों के खेत बह गए और फसल नष्ट हुई। इसके अलावा सडकें/रास्ते व अन्य योजनाओं को क्षति पहुंची है। इससे तमाम लोग कठिनाई में आ गए हैं।

उन्होंने कहा है कि भारी नुकसान के बावजूद राहत के नाम पर सरकार द्वारा दिया जा मुआवजा बेहद न्यून व हास्यास्पद है। जिससे नुकसान की जरा भी भरपाई नहीं हो पाती। श्री कर्नाटक ने कहा कि अतिवृष्टि/दैवी आपदा से हुए नुकसान के सही आकलन व जांच के लिए जनपद स्तर पर कमेटी बनाई जाए और सभी प्रभावितों को मानकों में शिथिलता बरतते हुए यथोचित धनराशि प्रदान की जाए। श्री कर्नाटक ने मुख्यमंत्री से मांग की कि केन्द्र सरकार से सम्पर्क कर मानकों को बदलने की प्रक्रिया तत्काल अमल में लाई जाए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments