लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू स्थित चौराहे पर आज मसल्स मॉन्सटर जिम सेंटर की शुरूआत की गई, जिम का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी चंदन जोशी एंव पूर्व में दो बार मिस्टर इंडिया व एक बार 20-20 में मिस्टर वर्ल्ड रहे स्नेकी तंवर ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया।
उन्होंने जिम के प्रबंधक नितिन जोशी को जिम खोलने की बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को अपनी सेहत के प्रति ध्यान देना चाहिए एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ जीवन का वास होता है।
उन्होंने कहा कि देवभूमि का युवा जिस तरह नशों के चंगुल में धंसता जा रहा है, उसमें जरूरी है कि युवा वर्ग अधिक से अधिक खेलों व जिम में अपना समय गुजारें उन्होंने जिम के मध्यम से युवाओं को कसरत करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सावचेत रहने कि अपील की उन्होंने कहा कि सतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जिम को खोला जाना क्षेत्र के लिए खुशी कि बात है इसके खुलने से ग्रामीण के लोग भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे।।
इधर वरिष्ठ समाजसेवी एंव मसल्स मोंकी जिम सेंटर हल्द्वानी के प्रबंधक जितेंद्र सिंह बोरा ने कहा कि आज की तनाव भरी जिंदगी में शरीर के लिए कसरत बहुत जरूरी है इसलिए लोगों को अपनी सेहत की सही संभाल व बेहतर शारीरिक फिटनेस के लिए जिम को ज्वाइन करना चाहिए ताकि वे अपना काम अधिक चुस्ती फुर्ती से निपटा सकें और बीमारियों से दूर रहें।
वहीं जिम प्रबंधक नितिन जोशी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि जिम में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं, जिससे युवा अपने शरीर को हेल्दी बना सकते हैं उन्होंने कहा कि वे युवा वर्ग को अच्छी सेहत बनाने के प्रति वचनबद्ध हैं।
इस मौकै पर मुख्य रूप से भगवती देवी, प्रधान पति कीर्ति पाठक, भाजपा नेता कमलेश चंदौला, व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे, मनीष सिंह बोरा, वासु भंडारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।