सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर थानांतर्गत पुलिस शराब के नशे में झगड़ा—फसाद कर रहे दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही की। दूसरी ओर सोमेश्वर थाना पुलिस ने गोष्ठी आयोजित कर नशामुक्ति का संदेश देते हुए बाल अपराध व साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया।
शराब पीकर जो दो लोग शांति भंग कर रहे थे, उनमें राहुल बजेठा पुत्र दीवान सिंह व ललित सिंह बजेठा पुत्र हयात सिंह निवासीगण ग्राम बजेल, थाना सोमेश्वर शामिल हैं। जिनके खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
जनता को किया सजग
सोमेश्वर रामलीला मंच के माध्यम से थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशामुक्ति का संदेश दिया। उन्होंने सभी से नशे से दूर रहने की अपील की। इसके अलावा नशा मुक्त उत्तराखण्ड एप की जानकारी देते हुए एप को अपने फोन में डाउनलोड करने एवं उसका प्रचार—प्रसार करने की अपील की। साथ ही महिला एवं बाल अपराधों, साईबर फ्राड, एटीएम फ्राड की जानकारी देने के साथ साथ सम्बन्धित हेल्पलाईन नम्बरों की भी जानकारी दी गई।