बागेश्वर : व्यसनमुक्त समाज निर्माण के लिए प्रेरणा स्रोत रहे 6 लोगों को किया सम्मानित

बागेश्वर/गरुड़। सिविल सोसायटी आदर्श ज्ञानार्जन विद्यालय गरुड़ में व्यसन मुक्त प्रेरक सम्मान 2021 का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत के…




बागेश्वर/गरुड़। सिविल सोसायटी आदर्श ज्ञानार्जन विद्यालय गरुड़ में व्यसन मुक्त प्रेरक सम्मान 2021 का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया।

जिसके बाद सोसायटी के अध्यक्ष डीके जोशी ने व्यसनमुक्त प्रेरक सम्मान 2021 के लिए सदस्यों का चयन किया। इसमें बैजनाथ निवासी कुंदन सिंह भंडारी, टीटबाज़ार निवासी महेश बोरा, देवनाई निवासी कैलाश कुमार, दूदिला निवासी खीम राम, गढ़खेत निवासी महेश चंद्र व पासतोली निवासी हंसा चंदोला को समानित किया।

दुबई में खेलेंगे बागेश्वर के रोहित दानू, जिले में खुशी की लहर

पिथौरागढ़-अल्मोड़ा जिले में खुले कई मार्ग, देखें रूट अपडेट की जानकारी

जोशी ने कहा कि आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो व्यसनमुक्त समाज निर्माण के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। अन्य लोगों ने भी ऐसे लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में हरिदत्त जोशी, मोहन जोशी, उमाशंकर भाकुनी, गोपाल दत्त भट्ट, चंद्र शेखर बड़सिला, हरीश प्रसाद आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *