अल्मोड़ा। कोरोना काल में पुलिस द्वारा अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त किये जा रहे सामाजिक व मानवीय कृत्यों ने आमजन में पुलिस की छवि को बिल्कुल ही बदल कर रख दी है तथा कोरोना योद्धा शब्द को सार्थक कर दिया है। इसी दौरान अल्मोड़ा जनपद में ई-पास/मीडिया प्रभारी/सोशल मीडिया/पी.आर.ओ. जैसी महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करने वाली हेमा ऐठानी जिनके द्वारा न केवल अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया जा रहा है, बल्कि एसएसपी अल्मोड़ा महोदय द्वारा चलाई जा रही पहल ‘उम्मीद’ के अतिरिक्त अन्य पहल जिनके अंतर्गत दवाई/राशन/किताबें आदि जरूरत मंद चीजे लोगो तक पहुचाई जा रही है। इनके इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा 2500 रुपए तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल जगत राम जोशी द्वारा 5000 रुपये की धनराशि से पुरुस्कृत किया गया है।
बड़ी ख़बर : हेमा ऐठानी पुलिस उप महानिरीक्षक व एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सम्मानित, कोरोना काल में किए उत्कृष्ट कार्य
अल्मोड़ा। कोरोना काल में पुलिस द्वारा अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त किये जा रहे सामाजिक व मानवीय कृत्यों ने आमजन में पुलिस की छवि को बिल्कुल…