लालकुआं। स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज में इस वर्ष भी दशहरा मेले का आयोजन किया गया। शुक्रवार की रात रावण पुतले का दहन किया गया। इस दौरान आए अनेक श्रद्धालुओं ने रावण के दहन के पश्चात श्रीराम के जयकारों से मेला स्थल गूंज उठा।
यहां अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक स्थित पार्क में श्री आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला का आयोजन किया गया, इसी के चलते शुक्रवार को इंटर कॉलेज मैदान में दशहरा मेले का आयोजन किया गया। शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे रावण का दहन हुआ।
दहन से पूर्व मैदान में जमकर आतिशबाजी हुई इसके बाद दोनों ही सेनाओं के बीच युद्ध हुआ जहां मौजूद लोग जय श्री राम के जयकारे लगा रहे। वहीं मेले में लगी खेल खिलौने, चाट पकौड़ी एवं जलेबी मिठाई की दुकानों से दर्शकों ने जमकर खरीदरी की।
मेले में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। दशहरा मेले के आयोजन में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी सी भट्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान, रंजीत बोरा, सभासद हेमंत पाडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, जीवन कबडवाल आदि शामिल रहे।