सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
खुद को लेफ्टिनेंट बताकर भोले—भाले युवाओं को सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक फर्जी को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। हालांकि प्रारम्भिक पूछताछ में इसने बहुत अधिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन एसटीएफ का दावा है कि इस फर्जी लेफ्टिनेंट की जल्द पूरी कुंडली खंगाल दी जायेगी।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने इस फर्जी लेफ्टिनेंट अधिकारी को सैन्य क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा है। आरोपी की पहचान सचिन अवस्थी के रूप में हुई है। यह स्वयं को भारतीन सेना में अधिकारी बताकर ठगी करता था। इससे सेना की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार यह बहरूपिया सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठग चुका है। बताया जा रहा है कि यह ऑफिस और नेम प्लेट के साथ फोटो खिंचवाकर स्वयं अपनी फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया करता था।
इस फर्जी लेफ्टिनेंट के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र भी बरामद हुए हैं। जिन्हें देकर यह लोगों से रूपया ठगता था। इस बात के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं कि इसने कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। इसके लैपपॉप से भी कई खास दस्तावेज बरामद हुए हैं।
Uttarakhand : बैंक कर्मी से 75 हजार की लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि यह देहरादून व आस—पास के संवेदनशील क्षेत्रों में घूमता रहता था। यह काम भी यह एक खास प्लानिंग के तहत करता था। ताकि इसे महत्वपूर्ण सैन्य क्षेत्रों के आस—पास देख युवा इसके असली होने का अनुमान लगा सकें।