AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
नैनीताल ब्रेकिंग : बजून में वेल्डर को लगा करंट, मौत

नैनीताल। बजून में वैल्डिंग की दुकान पर एक वेल्डर की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बीडी पांडे चिकित्सालय से उसके शव का पंचनामा करवा कर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल के वार्ड बॉय कुंदन सिंह ने कोतवाली मल्लीताल को सूचना दी थी कि मदन राम पुत्र अमर सिंह निवासी नारायण नगर का शव अस्पताल लाया गया है। इस जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। मृतक के परिजनों ने बताया कि मदन राम की बजून में ही वेल्डिंग की दुकान है। यहां वेल्डिंग करते समय उसे करंट लग गया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।