Ranikhet : प्राणी-व्यवहार को समझने से ही कम होगा मानव—वन्य जीव संघर्ष

मलौना में वन प्राणी सप्ताह सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलौना, भुजान में आयोजित वन प्राणी सप्ताह में प्रतिभागियों को वन्य जीवों के व्यवहार,…

  • मलौना में वन प्राणी सप्ताह

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलौना, भुजान में आयोजित वन प्राणी सप्ताह में प्रतिभागियों को वन्य जीवों के व्यवहार, मानव जीवन में सहभागिता व सुरक्षात्मक उपायों पर विस्तृत चर्चा हुइ।

कार्यक्रम में अल्मोडा वन प्रभाग के रानीखेत रेंज से पहुंचे वन कर्मचारियों द्वारा वन्य प्राणियों के मानवीय जीवन में सहभागीता और महत्व पर जानकारी दी गयी। वन्य जीवों के सामाजिक, धार्मिक, पारिस्थितिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। वन्य जीवों से आम जन की सुरक्षा हेतु उपाय भी बताये गये। जिससे की मानव वन्य जीव संघर्ष को कम किया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण, विद्यार्थी और अभिभावकों को वन्य जीवों के प्रति व उनके व्यवहार के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष, सरपंच संगठन ताड़ीखेत गणेश नेगी व संचालन वन बीट अधिकारी, रानीखेत रेंज बलवन्त भण्डारी द्वारा दिया गया।

इस मौके पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलौना के प्रधानाध्यपक राजेन्द्र सिंह बिष्ट, अध्यापिका विनिता पाण्डे, वन बीट अधिकारी व वन दरोगा होशियार नाथ गोस्वामी, जगदीश सिंह विष्ट, गीता गोस्वामी, नवीन चन्द्र तिवाड़ी, कमलेश जोशी, गणेश चन्द्र, नवीन तिवारी, विजय सिंह जलाल आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *