सीएनई रिपोर्टर, टिहरी
उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों व मैदानी भू—भागों में गुलदारों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। गत देर रात गौशाल में दाखिल होकर एक गुलदार ने ग्रामीण की 28 बकरियों को मार डाला। जिससे पशु पालक को लाखों की आर्थिक क्षति पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना टिहरी जनपद अंतर्गत जौनपुर विकासखंड के रणोगी गांव में घटित हुई है। यहां गुलदार की दहशत लंबे समय से चल रही है। जिसकी ग्रामीण कई बार संबंधित महकमे से शिकायत कर चुके हैं। उनका कहना है कि यहां बीते लंबे समय से गुलदार की आवाजाही देखी जा रही है, जिससे ग्रामीण दहशत में रहते हैं। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
बताया जा रहा है कि रणोगी गांव के महावीर सिंह की गौशाला में देर रात एक गुलदार दरवाजा धकिया कर भीतर दाखिल हो गया। वहां उसने एक के बाद एक कुल 28 बकरियों को मार डाला। इस घटना का पता महावीर को सुबह लगा जब वह नित्य की तरह चारा देने के लिए गौशाला में दाखिल हुआ। वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गये। हर तरफ मरी हुई बकरियां थीं और हर तरफ खून बिखरा हुआ था। इधर सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। जिसने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया।
बड़ी ख़बर : देर रात गौशाला में दाखिल हुआ गुलदार, 28 बकरियों का कर दिया शिकार
इस बीच किसी ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद विभाग से आई टीम ने मौके का मुआयना किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द ही प्रभावित को उचित मुआवजा दिया जायेगा। इधर ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द इस मवेशीखोर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
Breaking : माउंट त्रिशूल एवलॉन्च : नौसेना के 04 अधिकारियों के शव जोशीमठ पहुंचे, पोस्टमार्टम
अल्मोड़ा : गहरी खाई में गिरी वैगनआर, चालक की दर्दनाक मौत
लालकुआं ब्रेकिंग : मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, चले जमकर लात घूंसे