BageshwarBreaking NewsUttarakhand

बड़ा हादसा: बागेश्वर जिले की अ​नुसूचित बस्ती में भीषण अग्निकांड, चार ​परिवार हुए बेघर, पूरा सामान स्वाहा

— मंगलवार अपराह्न हुआ हादसा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तहसील कपकोट ग्राम पंचायत वाछम की अनुसूचित बस्ती में मंगलवार सायं भीषण अग्निकांड से चार परिवारों का सब कुछ आग में खाक हो गया। अचानक लगी आग से घर में रखा पूरा सामान खाक हो गया। ग्रामीणों ने आग की लपटों के बीच से एक दूधमुंही बच्ची को किसी तरह सुरक्षित निकाला। ग्रामीणों की भारी मशक्कत से आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक चार परिवार बेघर हो चुके थे। सूचना के बाद प्रशासन के लोग व ब्लॉक प्रमुख मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए।

ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने बताया मंगलवार की शाम करीब चार बजे वाछम गांव के अनुसूचित बस्ती में आग लग गई। आग की ज्वाला इतनी तेज थी कि उसने महेश कुमार पुत्र जवाहर राम, हरीश राम पुत्र जवाहर राम, दीपक राम पुत्र पुष्कर राम तथा पुष्कर राम पुत्र कल्याण राम के घर को अपने आगोश में ले लिया। आग की सूचना के बाद पूरा गांव आग बुझाने में जुट गया। करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक चार परिवार बेघर हो चुके थे। उनके घर में रखी सारी सामग्री जल गई।

महेश कुमार के घर के अंदर से एक दुहमुंही बच्ची को किसी तरह सुरक्षित निकाला गया। सूचना के बाद वह खुद प्रशासन को लेकर मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवारों को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 60-60 हजार रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री राहत कोष से भी सहयता देने का भरोसा दिया।

श्री दानू ने विभिन्न संगठों से पीड़ित परिवारों को सहयोग देने की अपील की। पीड़तों ने फिलहाल पड़ोस में शरण ले रखी है। इस मौके पर उप प्रधान तारा सिंह, बीडीसी सदस्य कमला आर्या, केशर सिंह, भगवान सिंह, लोकपाल सिंह, पुष्कर राम ने प्रशासन से पीड़ितों को अधिक से अधिक सहायता राशि देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यदि ग्रामीण समय पर आग पर काबू नहीं पाते, तो कई और घर भी चपेट में आ जाते।

इधर एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक को मौके पर भेजा गया है। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से प्रभावित परिवारों को उचित मुवावजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती