किच्छा। कोतवाली अंतर्गत कलकत्ता फार्म पुलिस चौकी को शक्ति फार्म थाने से जोड़े जाने का विरोध शुरू हो गया है। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेज़ा के नेतृत्व में तमाम ग्रामीणों व गणमान्य लोगों ने चौकी प्रभारी के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रेषित कर यथास्थिति बनाए रखने की मांग की। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेज़ा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी के माध्यम से एसएसपी उधम सिंह नगर को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है कि वर्तमान में किच्छा कोतवाली में शामिल कलकत्ता फार्म चौकी पुलिस को शक्तिफार्म क्षेत्र से जोड़े जाने की प्रक्रिया चल रही है जो कि किसी दृष्टि से उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि कलकत्ता फार्म चौकी अंतर्गत ग्राम बबबरपुर , भगवानपुर , गऊघाट , हसनपुर , नजीमाबाद , धौरा डैम , रुद्रपुर सानी , सूर्य नगर सहित दर्जनों ग्रामों के ग्रामीण किच्छा क्षेत्र में व्यापार , खरीदारी करते हैं तथा किच्छा मंडी बाजार , चीनी मिल , स्कूल कॉलेज , अस्पताल व तहसील आदि की सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करते हैं । उन्होंने कहा कि वर्तमान में उक्त ग्रामों की किच्छा से दूरी मात्र 7 से 10 किलोमीटर की है जबकि चौकी को शक्तिफार्म से जोड़ने के बाद उन्हें उल्टी दिशा में जंगल के रास्ते 17 से 18 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ेगा तथा सरकारी सुविधाओं के लाभ के लिए ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ेगा ।
उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्थाओं में बदलाव करना अति आवश्यक है तो चौकी को पुलभट्टा थाने से जोड़ा जाना उचित तथा न्याय संगत होगा । ग्रामीणों ने जनहित में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से यथा स्थिति रखने व उचित कार्यवाही किए जाने का आग्रह करते हुए चौकी प्रभारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर गणमान्य लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी मांग रखी। इस अवसर पर विक्रम कोरंगा, नारायण बिष्ट, सुंदर सिंह , बलवंत सिंह , दीपक देव , मलखान सिंह , अभय पाल सिंह , केदार दानू, दीपक सिंह देव आदि मौजूद थे।