Uk Breaking : इंसानों से बदला लेने पर आमादा मादा गुलदार, आधे दर्जन घायल

सीएनई रिपोर्टर, रामनगर रामनगर के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत एक चौंकाने वाली घटना में मादा गुलदार ने आधे दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर…


सीएनई रिपोर्टर, रामनगर

रामनगर के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत एक चौंकाने वाली घटना में मादा गुलदार ने आधे दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है, वहीं गुलदार की चहलकदमी लगातार देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार द्वारा गुलदार शावक को टक्कर मारे जाने के बाद वह आक्रमक हो चुकी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जसपुर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज के निजामगढ़ गांव में एक आक्रमक मादा गुलदार के हमले से लोग खौफजदा हैं। बताया जा रहा है कि गत देर रात्रि गुलदार ने 06 लोगों पर हमला कर दिया, जिनमें से एक गम्भीर रूप से घायल है।

corona bulletin : राज्य में 12 नए केस, 349 एक्टिव केस

घटनाक्रम के अनुसार गत दिवस जब मादा गुलदार अपने दो बच्चों के साथ सड़क पार कर रही थी तभी एक तेज रफ्तार बाइक उसके शावक से टकरा गई, जिसमें शावक घायल हो गया। जिसके बाद से यह मादा गुलदार बेहद आक्रमक हो गयी। बाइक सवार तो मौके से भाग निकला, लेकिन तब से इस गुलदार के व्यवहार में एक अजीब परिवर्तन देखा जा रहा है। अब यह गुलदार हर इंसान पर हमला कर बदला लेने को आतुर है।

उत्तराखंड : 24 घंटे भी नहीं टिक पाए मुख्यमंत्री के सलाहकार पीयूष अग्रवाल, सरकार ने आदेश लिया वापस

बताया जा रहा है कि मादा गुलदार बीते देर रात एक के बाद एक बाइक सवारों पर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर व​न विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन यह मादा गुलदार अपने शावकों के साथ कहीं लुप्त हो गई है। गुलदार ने स्थानीय निवासी बृजेंद्र सिंह व कई अन्य लोगों पर भी हमला किया है। जिसमें बृजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। वन महकमे के अधिकारियों का कहना है कि यहां जल्द ही पिंजड़ा लगा गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया जायेगा। अकसर वन्य जीव अपने बच्चों पर हमला होने पर आक्रमक हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस मादा गुलदार के साथ हुआ है।

दुख:द: उत्तराखंड के मनदीप सिंह नेगी देश की रक्षा करते हुए शहीद



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *