सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां मल्ला थपलिया में पेयजल की अनियमित आपूर्ति से आम जन खासे परेशान हैं। नागरिकों का आरोप है कि पहले तो एक सप्ताह तक पानी नसीब नही हुआ। अब आ भी रहा है तो भी इसका कोई निर्धारित समय नही है।
उल्का देवी सेवा समिति थपलिया के बैनर तले जल संस्थान पहुंचे नागरिकों ने सहायक अभियंता को सौंपे ज्ञापन में नागरिकों ने कहा कि विगत एक-दो रोज से रात को कभी 9 बजे तो कभी 11 बजे रात्रि पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने मल्ला व तल्ला थपलिया मोहल्ले में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति किए जाने की मांग की। कहा कि पानी खोलने का समय सुनिश्चित किया जाये। साथ ही जगह-जगह क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत करने तथा अवैध रूप से लगाए गए कनेक्शनों की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग भी की। समस्या का शीघ्र समाधान न किए जाने पर जल संस्थान कार्यालय में धरना—प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। ज्ञापन सौंपने वालों में मुकुल जोशी, राकेश कांडपाल, पितांबर जोशी, नीरज तिवारी, वीरेंद्र जोशी, मनमोहन तिवारी, विपिन जोशी, तारा तिवारी, कमल लोहनी आदि शामिल थे।