Breaking NewsDehradunUttarakhand
Uttarakhand Corona : आज चमोली-देहरादून ने पकड़ी रफ्तार, एक्टिव केस 410

देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के 36 नए मामले सामने आये है जबकि 9 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 410 पहुंच गई है।
राज्य में अबतक कोरोना के आंकड़ों की कुल संख्या 343070 पहुंच गई है जिसमें से 329221 मरीजों ने जंग जीत ली हैं, 6052 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7387 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड : स्कूलों को लेकर बड़ा अपडेट, ऐसे तैयार होंगे बच्चों के रिजल्ट्स, निर्देश जारी
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज
चमोली में 15
देहरादून में 14
पौड़ी गढ़वाल में 6
बागेश्वर में 1
उत्तरकाशी में 0
हरिद्वार में 0
अल्मोड़ा में 0
चंपावत में 0
नैनीताल में 0
उधम सिंह नगर में 0
टिहरी गढ़वाल में 0
रुद्रप्रयाग में 0
पिथौरागढ़ में 0