सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
ग्रामीण क्षेत्र से पालिका में शामिल होने के बाद मंडलसेरा उत्तरी वार्ड को अब पालिका बनने का लाभ मिलने लगेगा। यहां 7.65 लाख की लागत से वानरी में पेयजल योजना व टैंक निर्माण किया जा रहा है।
पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने इसका स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि योजना में पर्याप्त पानी है। इसका अभी और विस्तार किया जाएगा। फिलहाल 40 परिवार को इसका लाभ मिलेगा। मालूम हो कि मंडलसेरा में पानी का संकट लंबे समय से बना था। तीन साल पहले क्षेत्र पालिका में शामिल हुआ।
इसके बाद नगर पालिका ने सिगड़ी गधेरे से पानी की योजना बनाई। योजना से सात लाख, 65 हजार की लागत से पेयजल लाइन एवं पेयजल टैंक का निर्माण किया गया। योजना से मोहल्ले में दस स्टैंड पोस्ट का भी निर्माण किया गया। योजना बनकर तैयार है। बुधवार को पालिकाध्यक्ष खेतवाल ने निरीक्षण किया।
टंकी के ढक्कन आदि खोलकर इसकी गुणवत्ता भी जांची। उन्होंने बताया कि योजना में पानी काफी है। योजना का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों के विकास के लिए पालिका लगातार काम कर रही है। गत दिनों नीलेश्वर में दस लाख की लागत से वहां का सौंदर्यीकरण किया। आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।