Bageshwar News: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कार्यक्रम शुरू, अंतिम छोर के पात्र तक पहुंचे लाभ—पालिकाध्यक्ष
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत विकासखंड सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया। सप्ताहभर चलने वाले इस कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि योजना का लाभ जिले के अंतिम छोर पर रहने वाले पात्र तक पहुंचे।
कहा कि गर्भवती और धात्री महिलाओं को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। इस योजना से उन्हें लाभ मिलेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट ने जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी को योजना की विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में एक से सात सितंबर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है।
इस दौरान लाभार्थियों का चयन होगा और आवश्यक दस्तावेज तैयार किए जाएंगे। तभी योजना से उन्हें जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जिले के अंतिम छोर तक योजना का लाभ पहुंचाना है। कार्यक्रम समन्वयक सुरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की पीपीटी के माध्यम से जानकारी प्रदान की। गर्भवती और धात्री महिलाओं के साथ ही बच्चे के खानपान, शारीरिक व्यायाम आदि पर भी ध्यान दिया जाएगा।
डा. निर्मल सिंह बसेड़ा ने राष्ट्रीय पोषण मिशन, नंदा गौरा योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना आदि की जानकारी दी।