अल्मोड़ा। यहां निकटवर्ती प्रसिद्ध बेतालेश्वर मंदिर परिसर में मंदिर समिति के सदस्यों व भक्तजनों ने मिलकर सफाई की और पूरे मंदिर को सेनेटाइज किया गया। यह कार्यक्रम मंदिर समिति के अध्यक्ष सूरज साह व राम अवतार के नेतृत्व में चला। अध्यक्ष सूरज साह ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुरूप ही मंदिर में पूजा-अर्चना की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका परिषद का विशेष सहयोग रहा। इसके लिए मंदिर समिति ने पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी व सफाई निरीक्षक का आभार जताया। यह भी तय किया गया कि भविष्य में मंदिर में पूजा करने वाले वाले लोग मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करेंगे। सफाई के दौरान रविवार को सभी ने मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। इस कार्यक्रम में महंत कैलाश गिरी, दिनेश गोयल, मुरारी अग्रवाल, मनोज वर्मा, दीपक तिवारी, कमलेश जोशी, कैलाश जोशी, नरेंद्र लाल साह, हरिकृष्ण, अमरदीप, कुंदन बिष्ट, चंदन सिंह, मनीष साह, पूरन कांडपाल, अभय साह, राजेंद्र कनवाल, अजय वर्मा, दिनेश मठवाल, विश्वास गिरी, महेंद्र जोशी, हेम वर्मा आदि उपस्थित थे।
अल्मोड़ाः बेतालेश्वर मंदिर में सफाई, पालिका का मिला साथ, सेनेटाइज हुआ मंदिर
अल्मोड़ा। यहां निकटवर्ती प्रसिद्ध बेतालेश्वर मंदिर परिसर में मंदिर समिति के सदस्यों व भक्तजनों ने मिलकर सफाई की और पूरे मंदिर को सेनेटाइज किया गया।…